सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री
बिहार ।
विषय :- बिहार राज्य में निवास करने वाले मुस्लिम शैख़ जाति को परिशिष्ट 1 में सम्मिलित करने के संबंध में।
महाशय,
निवेदन पूर्वक कहना है कि बिहार के विभिन्न जिलों में निवास करने वाले शैख़ जाति की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है जो आर्थिक जनगणना के आंकड़ों से भी स्पष्ट है।हर क्षेत्र में दयनीय स्थिति होने के कारण समाज में भी तिरस्कृत निगाहों से देखा जाने लगा है। शैख़ जाति के लोगों को "सेखवा " तक बोला जाने लगा है।
अतः माननीय मुख्यमंत्री बिहार से अनुरोधहै कि शैख़ (मुस्लिम) जाति को परिशिष्ट 1 में शामिल करने की कृपा करें ताकि शैख़ जाति का भी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक विकास हो।
विश्वास भाजन
मोहम्मद कमरे आलम
एकडण्डी, परिहार
ज़िला सीतामढ़ी पिन 843324
मोबाइल 9199320345
No comments:
Post a Comment