वेतन के अभाव में अप्रशिक्षित शिक्षकों को D. EL. ED के सेकण्ड सेमेस्टर का निबंधन कराने में हो रही है परेशानी
सीतामढ़ी ज़िला के परिहार प्रखण्ड के अप्रशिक्षित शिक्षकों को विगत दो महीनों से वेतन नही मिला है और तीसरा महीना समाप्ति की ओर है मगर वेतन नही मिल सका है मुसलमानों का ईद जैसा पर्व भी बीत गया लेकिन विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के कारण ईद उल फितर क़र्ज़ लेकर गुज़ारना पड़ा।वेतन के अभाव में अप्रशिक्षित शिक्षकों को D. EL. ED के सेकण्ड सेमेस्टर का निबंधन कराने में भी परेशानी हो रही है निबंधन की अंतिम तिथि 07 जुलाई निर्धारित है अगर वेतन नहीं मिला तो सिर्फ वेतन पर आधारित अप्रशिक्षित शिक्षक निबंधन कराने से भी वंचित रह सकते हैं।